खरगोन पुलिस ने किया 04 साल से फरार इनामी आरोपीयो को गिरफ़्तार

Jansampark Khabar
0

 


 इक़बाल खत्री 


    थाना कोतवाली खरगोन पर चार साल से फरार राशि कुल 10,000/- रुपये के 03 ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार


     खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।


       इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पर दर्ज अपराध क्रमांक 125/2021 धारा 307,353,341,147,149 भादवि में फरार चल रहे 03 इनामी आरोपी 1. अफजल पिता अशरफ निवासी अमन नगर खरगोन, 2. तनवीर पिता महमूद निवासी अमन नगर खरगोन, 3. शाहिद मियाऊ पिता शब्बीर निवासी अमन नगर खरगोन जिनपर पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन के द्वारा आरोपी को पडकने एवं पकडवाने में मदद हेतु 10,000/- रूपये  राशि ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । पुलिस टीम के द्वारा इन तीनों को मुखबीर  सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।


         उक्त कि गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक  बीएल मंडलोई, उनि राजेन्द्र सिरसाठ, सउनि अरशद खान, प्रआर कोतवाल डावर, प्रआर श्याम पँवार, राहुल पाटीदार, अजय सिरोही, ललित भावसार, थाना कोतवाली खरगोन के अन्य पुलिस स्टाफ व सायबर सेल खरगोन से अभिलाष डोंगरे व सोनू वर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)