इक़बाल खत्री
खरगोन । मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल द्वारा समस्त टीम को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को तत्काल हटाने के आदेश दिए और मुहिम चलाई गई। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी अमित डामोर द्वारा अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न स्थानों से सी एंड डी वेस्ट हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें शहर में जगह जगह सी एंड डी वेस्ट को भरकर सी एंड डी कलेक्शन सेंटर पहुंचाया गया। इसी के साथ जिसके मकान एवं होटल, दुकानों के सामने सी एंड डी वेस्ट पाया गया। वहा स्पॉट फाइन किया गया और समझाइश दी गई ।यदि आपके पास सी एंड डी वेस्ट निकलता है तो इसे रोड़ पर खुला न फेंके, नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा सी एंड डी संग्रहण वाहन संचालित किया जा रहा है। नपा को हेल्पलाइन नंबर 14420 पर सहायता के लिए सूचना करे एवं अपने सी एंड डी वेस्ट को नगर पालिका परिषद के वाहन में भरवा कर सुरक्षित सी एंड डी प्रसंस्करण इकाई पर पहुंचाया गया और अपने शहर को गंदा न होने दे।इस अभियान में दरोगा एवं आईईसी टीम सदस्य उपस्थित रहे।