इक़बाल खत्री
खरगोन । उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स के अन्तर्गत कैनो सलालम प्रतियोगिता में महेश्वर वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाडियों ने खरगोन जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के नेतृत्व में 15 फ़रवरी को एसपी आफिस खरगोन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा से मुलाकात की। विशाल केवट (गोल्ड मेडल), पल्लवी जगथापी (सिल्वर मेडल), शिखा चौहान (सिल्वर मेडल), राहुल केवट, अमित विश्वकर्मा से पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने परिचय प्राप्त किया। सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं कहा कि लगातार अभ्यास करने एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित करने पर सफलता मिलती है। आप सभी खिलाडियों ने जिलें एवं प्रदेश का नाम रोशन किया सभी को बधाईयाँ एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ। इस अवसर पर कोच चम्पा मोर्या एवं अनिता हिरवे मौजूद थी।