इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय खरगोन की कार्यकारिणी की बैठक 13 फरवरी को सांय 05 बजे कलेक्ट्रेट सभाग्रह में आयोजित होगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक, जिला चिकित्सालय के आरएमओ, जिला चिकित्सालय के सहायक प्रबंधक एवं सब इंजीनियर एनएचएम को उपस्थित रहने को कहा गया है।