इक़बाल खत्री
जिला मुख्यालय के 05 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 1600 परीक्षार्थी होंगे शामिल
खरगोन। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 जिला मुख्यालय के 05 परीक्षा केन्द्रों पर 16 फरवरी 2025 को दो पारियों में प्रातः 10.00 से 12ः00 बजे एवं दोपहर 02.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में लगभग 1600 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 में खरगोन जिले के लिए सेवानिवृत्त आईपीएस पन्नालाल सोलंकी (मो. नंबर 94250-56850) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के निर्धारित 05 परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इस उड़नदस्ते दल में डिप्टी कलेक्टर लोकेश छापरे, प्रभारी तहसीलदार अजय चौहान शामिल रहेंगे। जो परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था एवं निगरानी करेंगे तथा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 जिला मुख्यालय के 05 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा उमरखली रोड़ खरगोन, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उमरखली रोड़ खरगोन, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-01 तिलकपथ खरगोन, देवी अहिल्या शासकीय उत्कृष्ट बॉयज हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर-2 खण्डवा रोड़ खरगोन एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिस्टान रोड़ खरागोन में आयोजित होगी।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 में परीक्षार्थियों के लिए अपने कपड़ों, कफलींक, चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग वर्जित रहेगा। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा-कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढँककर परीक्षा-कक्ष में प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर), केल्क्युलेटर, लॉग टेबल, ज्यामितिक कम्पास, वहाइटनर एवं एसेसरीज़ जैसेः- बालों को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/ चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबीज वर्जित है। हिजाब, पगड़ी, पल्ला, धागे का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा।