जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, जिले के दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट काम करने पर हुआ मंथन

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 

    खरगोन। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय में 13 फरवरी को संपन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, डीएफओ रमेश राठौर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, ट्राफिक टीआई, एनएचआई एवं पीएमजीएसव्हाय, एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी अश्विन गुप्ता उपस्थित रहे।  


     उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में 405 व्यक्तियों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है। जिसे कम किया जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने थानावार एवं प्रत्येक ब्लैक स्पॉटवार आंकडे देते हुए बताया कि यदि इन स्थानों पर संबंधित सड़क प्राधिकरण द्वारा रम्बल स्ट्रीप निर्माण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संकेतक लगाने की कार्यवाही यदि हो जाती है तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। उक्त दुर्घटना में से 265 लोगों यानी लगभग 70 प्रतिशत लोगों की मृत्यु मोटर साइकिल पर हेलमेट नहीं लगाने के कारण हुई है। जिसके लिए जन जागृति की आवश्यकता है। सुखपूरी से डालकी नदी तक डिवाइडर बनाया जाए जिससे दुर्घटनाएं रोकी जाए। जिस पर उपस्थित पीओ डूडा कुशल सिंह डुडवे ने बताया कि उक्त मार्ग पर डिवाइडर का शीघ्र निर्माण किया जाएगा।

    कलेक्टर सुश्री मित्तल ने एमपी आरडीसी एवं अन्य सड़क परिवहन एजेंसी को तत्काल सुधार कर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे दुर्घटनाएं कम हो सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)