कुक्षी में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए भारी वाहनों के लिए बायपास मार्ग किया अनिवार्य

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री


  नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधार की पहल की है।

  नगर के सिंघाना-मनावर रोड स्थित सुतार मोहल्ले से होकर गुजरने वाले भारी लोडिंग वाहनों के कारण ट्रेफिक जाम की समस्या बन रही थी इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने नगर के मुख्य प्रवेश मार्गों नरीमन पॉइंट चौराहा और अम्बेडकर चौराहे पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के सूचना बोर्ड लगाए है नगर के अंदरूनी रहवासी क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही से न केवल यातायात बाधित होता था बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।

  यातायात प्रभारी बंशीलाल कन्नौजे ने बताया कि नगर में ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने और आमजन को सुचारू एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के रहवासी क्षेत्रों से भारी वाहनों को प्रवेश निषेध किया है।

  इन लोडिंग वाहनों के नगर में से होकर गुजरने के कारण नागरिकों व राहगीरों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्कूल आने जाने वाले बच्चे सहित ग्रामीण अंचलों से बाजार में खरीदारी करने वाले लोग अक्सर जाम में फंस जाते थे अब बायपास मार्ग के उपयोग को अनिवार्य किए जाने से नगर की सड़कों पर यातायात का भार कम होगा जिससे लोगों का सफर सुगम और सुरक्षित होगा।

यातायात प्रभारी कन्नौजे के अनुसार ट्रेफिक पुलिस द्वारा न केवल भारी वाहनों को नगर के अंदर आने से रोकने के लिए सूचना बोर्ड लगाए हैं बल्कि इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और निगरानी भी रखी जाएगी साथ ही ट्रैफिक पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी बड़े वाहन निर्धारित बायपास मार्ग से ही होकर गुजरें ताकि नगर में अव्यवस्थित यातायात की समस्या न हो सूचना बोर्ड लगाने के बाद भी अगर भारी व लोडिंग वाहन अनावश्यक रूप से नगर में प्रवेश करते है तो उन वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)