इक़बाल खत्री
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के आव्हान पर चलाया गया सफाई अभियान
खरगोन। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकारिता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूकता लाने के लिये सभी स्तर के विभागीय कार्यालय सहकारी संस्थाओं में 13 फरवरी को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसी परिपेक्ष्य में जिला सहकारी बैंक खरगोन के मुख्य प्रबंधक पीएस धनवाल ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बस स्टेंड स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में सफाई अभियान चलाया। दिनभर चले अभियान में बैंक परिसर, सभागृह, सभी कक्षों की सफाई की गई। कार्यालय के हर केबिन से कंप्यूटर टेबल, दीवारों, डराजों की सफाई की। इस अवसर पर बड़ी संख्या पुरुष अधिकारी-कर्मचारी के साथ महिला कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।