इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार 13 फरवरी को एसडीएम बीएस कलेश की अध्यक्षता में खरगोन अनुभाग के विकासखंड खरगोन, गोगावां, भगवानपुरा एवं सेगांव विकासखण्ड की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के प्रबंधक विक्रेताओ की पीडीएस ई-केवाइसी एवं मोबाइल सीडिंग, खाद्यान्न वितरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
बैठक में सर्वप्रथम खरगोन, गोगावां, भगवानपुरा एवं सेगांव विकासखण्ड की दुकानवार ई-केवाइसी की समीक्षा की गयी। जिसमें प्रत्येक विकासखंड की सबसे कम ई-केवाइसी वाली 10 दुकानों के विक्रेताओं से चर्चा की गई। उन्हें 05 मार्च 2025 तक शत् प्रतिशत ई-केवाइसी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रत्येक दुकान के विक्रेता को एक दिन में 25 ई केवाइसी का लक्ष्य दिया गया है। एसडीएम श्री कलेश द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान की साप्तहिक ई-केवाइसी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया प्रत्येक घर जाकर डोर-टू-डोर हितग्राहियों की ई-केवाइसी की जाए। पोट्रेब्लिटी में जो विक्रेता राशन वितरण कर रहे उन्हें अन्य दुकान के हितग्राहियों की अनिवार्य रूप से ई-केवाइसी करने के लिए निर्देशित किया गया। ई-केवाइसी नहीं करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में 95 प्रतिशत से कम मोबाइल सीडिंग वाली दुकानों के विक्रेताओं से चर्चा कर मोबाइल सीडिंग करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में विकासखंड भगवानपुरा की ऑफलाइन दुकानों पर नेटवर्क की समस्या बताई गई, उन्हें नेटवर्क में लाकर हितग्राहियों के ई-केवाइसी एवं मोबाइल सीडिंग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि कोई भी दुकान 14 फरवरी तक शुन्य वितरण में न रहे यह सुनिश्चित कर लें। सभी दुकानदारों को मृत एवं जो सदस्य विवाह होने के कारण दुकान अंतर्गत विद्यमान नहीं है, उनकी सूची रोजगार सहायक, सचिव एवं विक्रेता के हस्ताक्षर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ई-केवाइसी एवं मोबाइल सीडिंग के संबंध में अंतिम रूप से चेतावनी कार्य प्रगति के लिए दी गई तथा समय-सीमा में बिना बहाने के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति खरगोन, गोगावां, भगवानपुरा, सेगावां एवं समस्य विक्रेता उपस्थित रहे।