![]() |
जिला आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ |
बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में जिला आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में कलेक्टर डॉ अभय
अरविंद बेडेकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए । कलेक्टर डॉ बेडेकर का कार्यशाला में स्वागत जिला होमगार्ड अधिकारी गुलाब सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कार्यशाला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि पूर्व में आपदा प्रबंधन के लिए कोई संस्थागत व्यवस्था नहीं थी, 2005 में आपदा प्रबंधन अधिनियम के माध्यम से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ का सृजन कर एक संस्थागत व्यवस्था स्थापित की गई । इस कार्यशाला के माध्यम से आपदा के पूर्व , आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात किस प्रकार सभी विभाग , नागरिकों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाना चाहिए , के बारे में जानकारी दी जाएगी । उन्होने जिला होमगार्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि लगातार आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के बारे में निरीक्षण करते रहे एवं आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन को बताए ताकि और आवश्यक उपकरणों का प्रबंध किया जा सके । उन्होने कहा कि हाल ही में एनडीआरएफ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भी आपदा के दौरान इवेक्यूएशन ड्रिल किया गया था, जिससे आपदा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान पुलिस विभाग , जिला पंचायत , वन विभाग , शिक्षा विभाग , परिवहन विभाग , उद्योग विभाग , लोक निर्माण विभाग , नगरीय निकाय सहित अन्य विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट उपस्थित थे ।