जनसुनवाई में सुनी 100 आवेदकों की समस्याएं

Jansampark Khabar
0




अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश

इक़बाल खत्री 

     खरगोन । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 11 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम  बीएस कलेश, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 100 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।


जनसुनवाई में मण्लेश्वर नवलपुरा निवासी संतोष जोशी शमशान की भूमि पर ईट भट्टे लगाने एवं शासकीय चरनोई भूमि पर कब्जा करने की शिकायत लेकर आये थे। जिस पर फोन लगाकर तहसीलदार से चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में महेश्वर के 36 वर्षीय संतोष पिता हुकुम की 08 मई 2024 को करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। लेकिन सहायता राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकरण में विद्युत वितरण विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

जनसुनवाई में भगवानपुरा की दामखेड़ा निवासी रिटा तोमर का कहना था कि पति संतोष तोमर द्वारा जे.सी.बी. ली गई थी। जिसे निजी बैंक से फायनेंस करवाया था, जिसकी जानकारी नहीं थी। पति संतोष तोमर की अचानक हार्ट अटेक से मृत्यु होे जाने से बैंक शाखा द्वारा जे.सी.बी. खीचने व पैसे लेने की धमकी दे रहे हैं। इस पर प्रायवेट फायनेंस कंपनी से चर्चा कर एलडीएम को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 

जनसुनवाई में कसरावद तहसील के कमोदवाड़ा निवासी लक्ष्मीबाई पति तोताराम पुत्र की मृत्यु होने पर संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाने की मांग लेकर आये थे। उक्त शिकायत पर कसरावद जनपद सीईओ को परीक्षण कर पात्र होने पर तत्काल सहायता राशि भुगतान करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अन्य समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण करने का कहा गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)