![]() |
जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने समीक्षा कर दिए निर्देश |
इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा टीएल बैठक में दिए निर्देशों के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में धरती आबा के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने धरती आबा अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, आधार कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रोफाइल पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन आदि बिंदुओं का सभी ग्रामों का सर्वे कर जानकारी एकत्रित कर तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए। उक्त सर्वे एक सप्ताह में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम बीएस कलेश, अनिल जैन, प्रताप सिंह आगास्या, सुश्री आकांक्षा करोटिया, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो के साथ सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे।