इक़बाल खत्री
खरगोन। 11 फरवरी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर स्थित बालक पलायन छात्रावास एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का करीब 02 घंटे तक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने अवलोकन के दौरान बच्चों की बैठक व्यवस्था, विश्राम व्यवस्था, साफ-सफाई, रसोई घर, पेयजल व्यवस्था, गर्म पानी के लिए गीजर, लेट बाथ कक्षों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने विद्यार्थियों से समय पर मिलने वाले नाश्ते एवं भोजन एवं पढ़ाई को लेकर चर्चा की। उन्होंने बालक पलायन छात्रावास के लिए मरम्मत किए गए भवन को भी देखा एवं अन्य कक्षों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही वार्डन दिलीप पाटीदार से बच्चों के लिए मिलने वाली मदवार राशियों के संबंध में भी चर्चा की है। इस दौरान डीपीसी खेमराज सेन, बीआरसी रंजीत आर्य, नीरज अमझरे, निर्मला कुशवाह, जन शिक्षक आशीष कुशवाह सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
सीईओ श्री सिंह ने छात्रावास की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर यहां के विद्यार्थियों को देवी अहिल्याबाई होलकर इतिहास का स्वर्णिम अध्याय की पुस्तक भी भेंट की। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पेन, पहाड़ा पुस्तके भी प्रदान की। पुस्तके पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। उन्होंने वार्डन दिलीप पाटीदार को किचन गार्डन लगाने के लिए भी निर्देश दिए। जहां से विद्यार्थियों के लिए ताजी सब्जियां मिल सके।