इक़बाल खत्री
खरगोन। मंगलवार 11 फरवरी को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में आकांक्षी विकासखण्डों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाग्रह में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले में चिन्हित 423 आकांक्षी ग्रामों में चल रही योजनाओं एवं विकास कार्यों की अलग-अलग समीक्षा कर योजना में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया, लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस आचाले, एलडीएम सुमेर सिंह सोलंकी, झिरन्या जनपद सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव, भगवानपुरा जनपद सीईओ पवन शाह, सहायक संचालक कृषि प्रकाश ठाकुर, बीईओ, बीएमओ, डीपीसी खेमराज सेन उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने सर्वप्रथम जिले में चल रही आकांक्षी योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया एवं बताया कि आकांक्षी ग्राम में 39 इंडिकेटर जो विभिन्न विभागों की योजनाएं हैं के आधार पर कार्य किया जाता है।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव में जिले के प्रतिशत में सुधार कर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। वही पंजीकरण करने के साथ-साथ गर्भवती की समस्त प्रकार की जांच, सिकल सेल की जांच एवं आवश्यकता पड़ने पर सोनोग्राफी भी करवाने के निर्देश दिए। जिससे सुरक्षित प्रसव की दर में वृद्धि हो सके।
गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार सभी को मिले एवं उसकी पोर्टल पर एंट्री हो। पोर्टल पर दर्ज प्रतिशत के आधार पर ही संस्था को भुगतान करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए गए।
उक्त बैठक में सर्व शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, कृषि विभाग के बिन्दुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित करने के आदेश दिए।