इक़बाल खत्री
खरगोन । जनसुनवाई में आज दिनांक 11/02/2025 को अवैध मदिरा विक्रय के संबंध में ग्राम कमोदवाडा, भनगांव, सहेजला, खेडीपुरा पुलिस चौकी खामखेड़ा की प्राप्त शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेकर वृत कसरावद द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो द्वारा चिन्हित किये गये 06 स्थलो पर उपस्थितजन के समक्ष छापामार कार्यवाही करने पर उसमें से 01 स्थान पर 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची मदिरा जप्त कर आपराधिक/न्यायालयीन प्रकरण दर्ज कर अवैध मदिरा का विक्रय बंद कराया गया तथा शेष 05 स्थानो पर मदिरा बरामद नहीं होने से वस्तुस्थिति अनुसार तलाशी पंचनामा की कार्यवाही की गई। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग को ग्राम कोदल्याखेडी थाना करही की प्राप्त एक अन्य शिकायत को संज्ञान में लेकर वृत महेश्वर द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो द्वारा चिन्हित किये गये 04 स्थलो पर उपस्थितजन के समक्ष छापामार कार्यवाही करने पर उसमें से 02 स्थान पर कुल 5.440 लीटर देशी व विदेशी मदिरा जप्त कर आपराधिक/न्यायालयीन प्रकरण दर्ज कर अवैध मदिरा का विक्रय बंद कराया गया तथा शेष 02 स्थानो पर मदिरा बरामद नहीं होने से वस्तुस्थिति अनुसार तलाशी पंचनामा की कार्यवाही की गई।