इक़बाल खत्री
6 वाहनों से, 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में वाहनों की सतत जांच की जा रही है। इसी कड़ी में 27 फरवरी को वाहनों की जांच के दौरान नियम विरूद्ध संचालन पाये जाने पर 06 वाहनों से 03 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल ने बताया कि 27 फरवरी को घुघरियाखेड़ी-मोहम्मदपुर रोड पर वाहन चेकिंग कार्यवाही की गई है। जिसमें मालवाहक वाहन में मजदूरों को ले जाने पर तथा निजी वाहन में बिना परमिट के सवारी ले जाने पर वाहन क्रं एमपी-11-बीई-1073, एमपी-09-बीडी-4417, एमपी-13-बीए-2298, एमपी-10-बीए-4038, एमपी-09-बीसी-4394, एमपी-10-जी-2089 पर 03 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि इन वाहनों द्वारा अत्यधिक आवाज में गाने बजाते हुए ध्वनि प्रदुषण किया जा रहा था। उन्हें निर्देश दिए कि वे अधिक आवाज मे गाने न बजाये तथा नियमों का पालन करें।