प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद कुटिया पहुंचकर किया नमन

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        अलीराजपुर  अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का पुण्य तिथि के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कैबिनेट मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री  संपतिया उईके ने चंद्रशेखर आजाद नगर पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रीमती उईके ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर आजाद अमर रहे उद्घोष लगाए ।

        इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद जी ने युवावस्था में ही देश के लिए प्राण न्योछावर कर , देश की आजादी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मै इस क्षेत्र और प्रदेश के युवा को आव्हान करती हूं की हम सभी को देश प्रेम की प्रेरणा चंद्रशेखर आजाद से लेना चाहिए । हम सभी को देश के विकास एवं देश हित के कार्य करने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए । युवा ही इस देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।

        इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष  निर्मला डावर   , पूर्व विधायक  माधौसिंह डावर , मंडल अध्‍यक्ष  नारायण अरोरा ,  जितेन्‍द्र गुजराती ,  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , परिषद के पार्षदगण  सहित अन्य गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)