विश्व यूनानी दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो


                बुरहानपुर मंगलवार को विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर शासकीय यूनानी औषधालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर दाउदपुरा बुरहानपुर द्वारा शिकारपुरा आंगनवाड़ी क्रमांक-7 एवं ग्राम एमागिर्द आज़ाद नगर आंगनवाड़ी क्रमांक-1 में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित रहा। शिविरों के माध्यम से यूनानी चिकित्सा पद्धति से 277 मरीजों का उपचार करते हुए औषधियों का वितरण किया गया।

                जिला आयुष अधिकारी डॉ.कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, यूनानी चिकित्सा पद्धति एक भारतीय चिकित्सा पद्धति व व्यापक चिकित्सा प्रणाली है, जो निवारक, उपचारात्मक, पुनर्वासात्मक और अध्यात्मिक स्वास्थ्य का देखभाल प्रदान कर किसी व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए स्वभाव, रक्त पित्त, कफ, काला पित्त एवं केफियत के सिद्धांत पर का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि, शिविर में वात रोग, उदर रोग, ज्वर, चर्म रोग, कास, प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, स्त्री रोग, आम वात, उच्च रक्तचाप इत्यादि रोगों से ग्रस्त रोगियों की चिकित्सा की गई।

            शिविर में आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ एजाज़ अनवर अंसारी, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मिर्ज़ा रेहान बेग, शाहीन बानो, उषा महाजन, फरजाना बानो, श्रीमती गुलनाज बी, वसीम बेग, शबीना खान सहित अन्य कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)