इक़बाल खत्री
आर्म्स एक्ट के प्रकरण मे डेढ़ साल से चल रहा था आरोपी फरार,
आरोपी पर पूर्व से भी दर्ज है चोरी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण।
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य मे थाना गोगावां की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना गोगावां पर पंजीबद्ध 474/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण मे डेढ़ साल से फरार चल रहा आरोपी मंगलसिंह पिता बल्लम सिंह सिकलीगर उम्र 29 साल निवासी उन्डी खोदरी पलसूद जिला बड़वानी जो अभी ग्राम सिगनूर मे आया हुआ है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपी को ग्राम सिगनूर से गिरफ्तार किया कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
`गिरफ्तारशुदा आरोपी मंगलसिंह पिता बल्लम सिंह सिकलीगर उम्र 29 साल निवासी उन्डी खोदरी पलसूद जिला बड़वानी पर पूर्व से और 02 अन्य चोरी व आर्म्स एक्ट के थाना राजपुर जिला बड़वानी मे 38/13 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट, थाना पलसूद जिला बड़वानी मे 87/19 457,380 भादवि के पंजीबद्ध है ।
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य व गोगावां थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक दिलीप ठाकरे , प्र आर. दिनेश मंडलोई एवं आर. राहुल सामुद्रे का विशेष योगदान रहा ।