इक़बाल खत्री
खरगोन। शहर में नगरपालिका परिषद द्वारा रंगपंचमी पर गेर तो हर बार निकाली जाती है लेकिन इस बार ‘रंगपंचमी‘ पर्व के आनंद को दोगुना करने की तैयारी की गई है। पारंपरिक रूप से रंग मिले पानी की बौछार के अलावा गेर में इन्दौर की तर्ज पर ब्लोअर शॉवर मशीन से करीब 10 क्विंटल गुलाल एवं फूल उड़ाए जाएंगे। मशीन से उड़ाया जाने वाला प्राकृतिक गुलाल शहर के ही डे एनयूएलएम नगरपालिका खरगोन अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर्बल गुलाल तैयाार किया गया है जो कि पूर्णतः अरारोट एवं मिठाईयों में इस्तेमाल होने वाले कलर्स को मिलाकर तैयार किया गया है। इसमें किसी तरह के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निगवाल ने बताया कि शहर में निकाली जाने वाली गेर में प्राकृतिक गुलाल का ही उपयोग किया जायेगा।
रंगपंचमी पर शहर में निकलने वाली गेर में सामान्यतः नगरपालिका द्वारा फायर फाइटर के माध्यम से रंगों की बौछार की जाती है। इसमें मुख्य रूप से शहर के युवा व अन्य नागरिक खास आंनद लेते है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अरूण छाया जोशी व लोक निर्माण समिति अध्यक्ष धीरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस बार पानी की बौछार के साथ मशीन की मदद से गुलाल व फूल भी बरसाए जायेंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि मशीन से गुलाल व फूल उड़ाने की तैयारियां कर ली गई है।