गोगावां में रंग पंचमी त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


एक दूसरे को गले मिल दी रंग पंचमी की बधाई नगर में जमकर बरसा रंग और गुलाल 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी बल के साथ दिनभर रहे तैनात 

     खरगोन। जिला मुख्यालय व आसपास नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रंगपंचमी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

     रंगपंचमी पर के अवसर पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया गया। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय एवं आसपास नगरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रंग पंचमी पर धुलेंडी से अधिक धमाल रहती है। इसमें बच्चों एवं युवाओं की टोलिया दिनभर सड़को पर घूमते नज़र आते है। रंग पंचमी का त्यौहार ऐसा रंगारंग त्यौहार है। जिसमें बिना किसी भेदभाव के पूरा शहर नगर ग्राम के निवासी शामिल होते है। आज रंग पंचमी के दिन सभी क्षेत्र रंग बिरंगे दिखाई देते है। पंचमी के दिन सुबह से ही बच्चों एवं युवाओं की टोलिया एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दे रहे थे। वही महिलाएं भी एक दूसरे को रंग लगाकर बधाइयां देते हुए नज़र आई। बच्चों एवं युवाओं की टोलिया ढोल ताशे पर थिरकते नजर आए।चौराहे एवं गलिया विभिन्न रंगो से पट गए।क्षेत्र में रंग पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। सुरक्षा की बात करे तो भिकंनगांव एसडीओपी राकेश आर्य, गोगावां थाना प्रभारी दिनेशसिह सोलंकी अपने पुलिस जवानो के साथ पूरे दिन ड्यूटी पर मुस्तैद रहे ।

   रंग पंचमी त्यौहार उत्साह के  साथ एक दूसरे का ध्यान रखते हुए शांति पूर्ण रूप से मनाया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)