इक़बाल खत्री
चोरी के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
आरोपियों ने चुराया था पानी का टैंकर एवं डंपर की बैटरी जिसकी कीमत लगभग 1,12,000/- रुपये बताई गई है।
चोरी की घटना मे साइट पर काम करने वाला कर्मचारी भी था शामिल,
आरोपियों के कब्जे से चोरी की घटना मे उपयोग की गई मोटरसाइकल कीमत लगभग 80,000/- रुपये को भी पुलिस ने किया जप्त।
खरगोन। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मण्डलेश्वर पर पुलिस टीम ने पानी का टैंकर एवं डंपर की बैटरी चोरी करने की घटना का खुलासा कर 02 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने मे सफलता हासिल की ।
दिनांक 15.03.25 को फरियादी निवासी ग्राम बगदरा, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने थाना मण्डलेश्वर पर सूचना दी कि, ग्राम करौंदिया में खड़ी कंपनी की मशीनरी से पानी का टैंकर एवं डंपर की बैटरी जिसकी कीमत लगभग 1,12,000/- रुपये कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए है ।
थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया एवं एसडीओपी मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे तत्काल थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए व मुखबिरों को भी सक्रिय कर घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगाया गया ।
परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा पानी का टैंकर को ट्रैक्टर से एक व्यक्ति धमनोद की तरफ ले जाता दिखाई दिया, पुलिस टीम के द्वारा ट्रैक्टर चालक को चिन्हित किया गया व उसकी पहचान के लिए मुखबिरों को लगाया गया जिसमे पुलिस टीम को जानकारी मिली कि यह ट्रैक्टर चालक ग्राम धरगांव निवासी जितेंद्र यादव है । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल जितेंद्र को पकड़ा गया व उसे थाने लाकर चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कंस्ट्रक्शन कंपनी मे ही कार्यरत कर्मचारी गौरव ठाकुर निवासी ग्राम शोभापुर, तहसील सोहागपुर, जिला होशंगाबाद के कहने पर अपने ट्रैक्टर से टैंकर को धामनोद छोड़ा है जिसका गौरव ठाकुर ने उसे किराया भी दिया है ।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा गौरव ठाकुर की तलाश की गई व उसे पुलिस टीम ने बड़वाह से अपनी अभिरक्षा मे लिया । गौरव ठाकुर से चोरी के बारे मे पूछताछ करने पर पूर्व मे पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु उससे सख्ती व बारीकी से पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी की घटना को अपने एक और अन्य साथी करण पिता कन्हैया दायमा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर सेंधवा जिला बड़वानी से टैंकर एवं गौरव के घर से डंपर की बैटरी कीमत लगभग 1,12,000/- रुपये व चोरी की घटना मे उपयोग की गई मोटरसाइकल कीमत लगभग 80,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
1. गौरव ठाकुर निवासी ग्राम शोभापुर, तहसील सोहागपुर, जिला होशंगाबाद हाल निवासी सुराणा नगर बड़वाह
2. करण पिता कन्हैया दायमा ग्राम पिपलिया
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक संजय यादव, प्रधान आरक्षक रविंद्र पटेल, दिनेश रोमडे, आरक्षक अमित पाल, अनुराग तोमर, भगवान सोलंकी, आर धर्मेन्द्र मित्तल, आर विजय अहीरवार एवं अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।