चौकी खलटाका पुलिस ने दुकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 

 


इक़बाल खत्री 


     रात्रि में दुकानो के ताले तोडकर चोरी करने वाले 02 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपीयो के कब्जे से कुल 13,000/- रुपये का मशरुका जप्त।


         खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है ।


       दिनांक 01.03.25 को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर फरियादी निवासी निमरानी ने सूचना दी थी कि, फरियादी दिनांक 01.03.2025 को रात करीबन 10.00 बजे अपनी पान दुकान को बंद कर घर चला गया था,  सुबह आकार देखने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 11,000/- रुपये नगदी, तथा मेरी पान दुकान से दो राजश्री पैकेट, एक कमला पसंद का पैकेट, तीन गोल्ड फ्लेक सिगरेट के पैकेट तथा दो (लर) आलु चिप्स 12-12 नग कुल किमत लगभग 13000/- रुपये चुराकर ले गया है । प्राप्त सुचना पर चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा अपराध कमांक 55/25 धारा- 331(4), 305(A) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया ।


         विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले व सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहे संदेहियों की तलाश हेतु पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगाया गया व उक्त चोरी मे संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पप्पु पिता बुदिया उर्फ बदिया नायक जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी निमरानी बैडी व उसके साथी बाल अपचारी को चौकी लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई । 


        जिसमे पप्पु व बाल अपचारी ने उक्त चोरी को कारित करना स्वीकार किया , पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से उनकी निशानदेही पर चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका कुल कीमत लगभग 13,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है । 


जप्त शुदा मशरूका

1. 11000/- रुपये नगदी

2. दुकान का सामान कीमत लगभग 2000/- रुपये 


गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. पप्पु पिता बुदिया उर्फ बदिया नायक जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी निमरानी बैडी

2. एक बाल अपचारी


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खलटांका उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैय्यर, प्रआर. गोकुल मेवाडे ,प्रआर. धनसिंग पवार, प्रआर, अखिलेश भूरिया, आर. नीरज यादव, आर.  चौहान सहित सायबर टीम के अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)