धार जिले के कुक्षी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

Jansampark Khabar
0
21 पेटी देशी मंदिरा प्लेन 189 बल्क लीटर कीमती 73500 रुपये व मारुती वेगेनार कार कीमती




धार जिला ब्यूरो इकबाल खत्री

       धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिनांक 2.3.2025 को थाना प्रभारी कुक्षी ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास से मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि अलीराजपुर तरफ से एक वेगेनार कार जिसमें अवैध शराब है कुक्षी तरफ आने वाली है सूचना पर टीम द्वारा सीतलामाता मंदिर ग्राम सिलकुआ में नाकाबंदी तो अलीराजपुर तरफ से एक वेगेनार कार आई जो पुलिस को देख कर भागे जिसे मुखबीर व पुलिस द्वारा वेगेनार कार को पकड़ा है तथा उसकी तलासी लेते 21 पेटी देशी दुबारा शराब, 189 बल्क लीटर कीमती 73500 रुपये व मारुती वेगेनार कार कीमती 450000 रुपये कुल मश्रुका 5 लाख 23,500 रुपये की मिली जिसे जप्त कर आरोपी 

इस  सफलता में
निरीक्षक राजेश यादव, उनि जगदीश सोलंकी, सउनि लोकेश रायपुरिया, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 213 सतीश, आर 889 जितेन्द्र, आर 69 जयेन्द्र, आर 145 राहुल, आर 134 संदीप, आर 887 बलराम का विशेष योगदान रहा है। एसपी मनोज सिंह  ने टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)