संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर समय-सीमा के पत्रकों का निराकरण समयावधि में किया जायें। यह निर्देश आज कलेक्टर हर्ष सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का भी समीक्षात्मक जायजा लिया।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से निकायों में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति जानी तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये। बैठक में आधार से आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, आधार पंजीयन, राजस्व वसूली, समग्र पेंशन ई-केवायसी, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, पीएमएफएमई, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, ई-ऑफिस इत्यादि विषयों पर समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने बैठक में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने बैठक में खाद्यान्न वितरण की स्थिति जानी। निर्देश दिये कि, समय-सीमा में ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण योजना की प्रगति की गहनता से समीक्षा की गई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत आवास प्लस सर्वे प्राथमिकता से किया जायें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान
कलेक्टर हर्ष सिंह ने विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर व शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधान पाठक भागवत भोपले, सहायक शिक्षक चंद्रकांत कांरजीकर, उच्च श्रेणी शिक्षक विनोद यादव, सहायक उप निरीक्षक दिगम्बर महाजन, एल.एच.व्ही. उमा गोयल तथा उपवन श्रेत्रपाल प्रभाकर गीते का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला सीईओ लता शरणागत, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, जिला पेंशन अधिकारी आर.के.वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।