इक़बाल खत्री
खरगोन। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत राज्य के अंदर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए 03 मार्च को उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी देवेन्द्र पाटीदार एवं जितेन्द्र यादव के साथ 25 कृषकों का दल रवाना हुआ है। यह दल हरदा जिले में उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर उद्यानिकी फसल का अवलोकन करेंगे तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
द्वितीय दिवस कृषकों का यह दल हरदा से खण्डवा जिले के लिए रवाना होगा तथा कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर खेती के बारे में जानाकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही स्थानीय उन्नतशील प्याज उत्पादक कृषकों से तकनीकी खेती कर जानकारी प्राप्त करेंगे। तृतीय दिवस यह दल बुरहानपुर जिले में केला एवं हल्दी उत्पादक उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही केला एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों का भ्रमण कर प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी लेंगे।