कल पहली बार होगा पटेल,सरपंच,तड़वी चौकीदार महासम्मेलन जिला स्तरीय मिशन D3 महापंचायत कल को लेकर तैयारी अंतिम दौर में।

Jansampark Khabar
0

 




संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

                अलीराजपुर विगत सालो से आदिवासी समाज में समय समय पर सामाजिक कुरुतियों को सुधारने की दिशा में काम किये जाते रहे है लेकिन मिशन D3 यानी दहेज दारू और DJ. नियंत्रण को लेकर जो मुहीम ने जनजागरण कार्य किया है वो किसी क्रांति से कम नही है।

            पिछले महीनों में जिलेभर में मिशन D3 के माध्यम से जो जनजागरण कर समाजहित में ग्राम पटेल सरपंच तड़वी चौकीदार और जागरूक सामाजिक शुभचिंतको ने मिलकर बैठके कर कड़े निर्णय लेकर समाज को फिजूल खर्चा और कर्जा से मुक्ति दिलाने का अभियान चलाया है उसका असर क्षेत्र में दिखने लगा है यहां तक की कई सांव सगाई शादी नुक्ता पाटला में विदेशी शराब बंद, DJ.बंद या फिर एकमात्र रखकर सकारात्मक परिणाम दिए है।

            मिशन D3 के सूत्रधार सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा बताया की विभिन्न चरणों में हुई बैठक के पश्चात अब जिले में पहली बार जिला स्तरीय पटेल सरपंच तड़वी चौकीदार सम्मेलन मिशन D3 महापंचायत के माध्यम से समाज के लिए जिलेभर में D3 को लेकर समाज में होने वाले विभिन्न सामाजिक सार्वजनिक कार्यक्रम की नियमावली बनाकर समाज को समर्पित की जाएगी जो जिलेभर से आये सुझाव सहमति अनुसार तय की गयी है।

            ईसके बाद उसी अनुरूप कार्य किये जायेंगे,और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पटेल सरपंच तड़वीयो चौकीदार की होती है इसलिए इनके सम्मान में ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे दलगत राजनीती से ऊपर उठकर सर्व आदिवासी समाज एकत्रित होगा। वही जिन्होंने भी अभी तक मिशन D3 की क्षेत्रीय बैठक पश्चात इन नियमों को जमीनी धरातल पर लागू करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है उनका भी कल मंच से सम्मान किया जाना है।कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिले के समस्त जनप्रतिनिधि  केबिनेट मंत्री,सांसद,जोबट विधायक जिला कलेक्टर,जिले के पुलिस कप्तान,जोबट IAS. SDM. और जोबट SDOP रहेंगे जो आदिवासी समाज को मार्गदर्शन करेंगे जो ईस मिशन,आदिवासी समाज के संरक्षक भी है।

            ज्ञात रहे की 7 तारीख से भंगोरिया हाट शुरू हो जायेगा फिर होली बाद शादियां अतः आदिवासी समाज द्वारा ये निर्णय इसलिए भी लिया गया की इससे पहले की शादियां शुरू हो उसके मापदंड नियम तय कर समाज को समय पर समर्पित किया जाये। इसी कड़ी में नानपुर क्षेत्र से कैलाश चौहान सरपंच खारकुआ, मेहरसिंह चौहान सरपंच फाटा वास्कल,अंगर सिंह चौहान, मालसिंह तोमर,थोड़सिंधी के सरपंच संदीप वास्कले,आली के इकराम,धनपुर से सुरेश पटेल,आम्बूआ उदयगड़ क्षेत्र में युवा सरपंच नानसिंह कनेश,बबलू पटेल,धुंधा कनेश जोबट से रमेश डावर, नीलेश डावर, लालसिंह डावर,फूलमाल क्षेत्र से गोविन्द भयडिया,शमशेर पटेल,सोंडवा से जयपाल खरत, विक्की निंगवाल,चांदपुर से रोशन पचाया,सोरवा क्षेत्र से संजय रावत,प्रदीप किराड़,भाबरा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओदिनेश मेडा,नवलसिंह गणावा,केशरसिंह बामनिया,बसंत अजनार सहित कई साथियो द्वारा तहसीलदार,sdm, थाना प्रभारी से लेकर आसपास के गांव-गांव के मुखियाओ और जागरूक लोगो को ईस सम्मेलन में अनिवार्य रूपसे आने हेतु निमंत्रण देते नजर आये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)