धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
बदनावर, धार: बाल श्रम उन्मूलन के तहत जिला जिला टास्क फोर्स (DTF)के सदस्यों , श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति (CWC), महिला एवं बाल विकास विभाग , पुलिस विभाग तथा वसुधा विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बदनावर की बड़ी चौपाटी स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर छापेमारी कर दो नाबालिग बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित निकाला और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रेस्क्यू किए गए बच्चों आवश्यक संरक्षण एवं पुनर्वास प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। वहीं, श्रम विभाग द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम बालक एवं कुमार (प्रतिषेध विनियमन) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के तहत कार्यवाही की।