संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर आज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर पर विवाह सम्मेलन का आयोजन आज किया जा रहा है उसी कार्यक्रम के हेलीपेड पर ड्यूटी कर रहे जागरसिंह चमेलका जो की PHE. में जिला समन्वयक पद पर पदस्थ है, द्वारा ड्यूटी छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचे और अपना O निगेटिव ब्लड प्रवीण राठौर निवासी बोरी के परिजन को दान किया।
व्हाट्सप्प ग्रुप डोनेट ब्लड सेव लाइफ में आयी पोस्ट जिसमे मरीज की स्थिति काफी गंभीर बताई गयी ये देखते ही सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने अपने दोस्त जागरसिंह को फोन लगाया जो की हेलीपेड पर ड्यूटी कर रहे थे ऐसे में आना काफी मुश्किल काम था लेकिन परिस्थिति को देखते हुए नितेश अलावा ने जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर जी से चर्चा की तो उन्होंने तत्काल ड्यूटी रत कर्मचारी को छुट्टी देकर जाने को कहा उसके बाद जागरसिंह चमेलका सीधे अपने दोस्तों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपना o निगेटिव रक्तदान जरूरत मंद को कर एक मिशाल कायम की।
इससे साबित होता है की क्षेत्र में नौकरी पैसा वाला व्यक्ति भी सामाजिक सोच रखते है और जरुरत अनुसार अपनी ड्यूटी के साथी साथी मदद भी करते है।
वही साथ में आये साथी संदीप बघेल ने भी एक गर्भवती महिला रायदा किशन निवासी खारकुवा को अपना A+ रक्तदान किया।
ईस नेक कार्य के लिए आदिवासी समाज और टीम रक्तदूत ने दोनो ही रक्तदूतो को बधाई दी और जिला कलेक्टर साहब का आभार माना जिन्होंने तत्काल ड्यूटीरत कर्मचारी को छुट्टी दी।