कलेक्टर ने भीकनगांव एवं झिरन्या में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के कार्यों की समीक्षा की

Jansampark Khabar
0

ग्राम अभ्युदय दल के सदस्यों से ली जानकारी



इक़बाल खत्री 


  खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा 26 मार्च को भीकनगांव एवं झिरन्या में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम अभ्युदय दल के सदस्यों की बैठक लेकर इस अभियान में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस अभियान के अंतर्गत भीकनगांव एवं झिरन्या विकासखण्ड के अनुसूचित जनजाति वर्ग के चयनित ग्रामों में आधार, समग्र आईडी, डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र, स्कूल में अध्यनरत बच्चों की प्रोफाईल, पेंशन, आयुष्मान, प्रधानमंत्री जन-धन योजनाओं में सर्वे कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह भी उपस्थित थे। 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल-जल योजना के लिए अपूर्ण योजनाओं के शेष कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कर योजना ग्राम पंचायतं को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले एवं ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिये कि यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसमें लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने ग्राम अभ्युदय दल में शामिल आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सीएचओ, शिक्षकों के संयुक्त दल की धरती आबा में चयनित योजनाओं की ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी व्यक्ति के पास जरूरी दस्तावेज नहीं है तो उनके दस्तावेज बनाने का कार्य करना है। इस अभियान में चिन्हित ग्रामों के सभी व्यक्तियों के पास आधार नंबर, समग्र आईडी, फार्मर आईडी, स्कूली बच्चों का प्रोफाईल पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके लिए ग्राम अभ्युदय दल के सदस्यों को समन्वय बनाकर शत प्रतिशत कार्य करना होगा। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव समन्वय स्थापित कर लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस आचाले, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, जनपद सीईओ श्रीमती पूजा मालाकार सैनी, एमके श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी राजेश केरावत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय वर्मा, बीआरसी जगदीश हिरवे एवं स्कूलों के शिक्षक, जनशिक्षक, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत भीकनगांव का अमला उपस्थित रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)