धार इकबाल खत्री
परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत धार जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाकर 36 वाहनों की जांच की गई एवं 04 यात्री वाहन क्रमांक MP09FA7829,(बिना परमिट), MP09FA3561 (बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बिमा) MP09FA9855 (बिना परमिट), MP14PA0470 (बिना परमिट) जप्त कर आरटीओ कार्यालय, धार में खड़ी की गई।