संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में किया गया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग निर्देश अनुसार जिले की निर्वाचन प्रणाली में ओर अधिक पारदर्शिता एवं निष्पक्षता लाने के लिए राजनैतिक दलों के साथ बैठक रखी गई । इस बैठक में वर्तमान में निर्वाचन प्रणाली में किसी प्रकार का सुधार या किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए लिखित सुझाव दे सकते है, जिससे आने वाले निर्वाचन के पूर्व ही आप लोगों के सुझाव पर विचार किया जा सके साथ ही निर्वाचन आयोग को अवगत कराकर उसका निराकरण किया जा सके ।
इस दौरान राजनैतिक दल के खुर्शीद अली दिवान एवं राजेन्द्र मोदी ने कलेक्टर डॉ बेडेकर को अवगत कराते हुए कहा कि मतदाता सूची में कलर फोटो का उपयोग किया जाए ताकि मतदाता को पहचान करने में आसानी हो , साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में मतदान केंद्र का चयन करते समय मतदान केन्द्र या मतदान स्थल के रास्ते का भौतिक सत्यापन कराए ताकि मतदाताओं को आने जाने में परेशानी न हो आदि अन्य प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया । इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बेडेकर ने संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कराते हुए कहा कि निश्चित ही आप लोगों के सुझाव को मुख्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पुरा प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा ।
इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर , ईआरओ जोबट अर्थ जैन , ईआरओ अलीराजपुर तपीस पांडे , अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल , राजनैतिक दल के प्रतिनिधि अहमद दबुक सहित संंबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।