संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के विधानसभा नेपानगर क्षेत्र क्र-179 एवं विधानसभा बुरहानपुर क्षेत्र क्र-180 की निर्वाचक नामावली एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में 17 मार्च, 2025 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या, ईपी रेशो तथा जेण्डर रेशो की जानकारी दी गई। जिले में अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 से 17 मार्च, 2025 तक विधानसभा नेपानगर-179 में 1565 मतदाता तथा बुरहानपुर विधानसभा-180 में 1736 मतदाताओं के नाम जोड़े गये। नेपानगर में 306 मतदान केन्द्र तथा बुरहानपुर में 348 मतदान केन्द्र है। बैठक में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। वर्तमान में आयोग द्वारा एक वर्ष में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तिथियों पर 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु अर्हता तिथियां निर्धारित की गई है।
आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार अर्हता तिथियों पर पात्र निर्वाचकों द्वारा आवेदन पत्र फार्म-6 में प्रस्तुत किये जाने पर उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जा रहे है। बैठक में अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।