मंगलवार को आयोजित जनसुवाई में आए 21 आवेदन

Jansampark Khabar
0



 सभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

      बड़वानी कलेक्टर गुंचा  सनोबर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने जनसुनवाई में आये 21 आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। 

      बनवाई जाये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करवाया जाये सड़क निर्माण जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मंदिल के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत मंदिल के अंतर्गत आने वाले 3 ग्राम क्रमशः मंदिल, देवझिरी एवं टेमला को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर की सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है।


       इन ग्रामों के लोग कृषि पर निर्भर है, फसल उत्पादन के क्रय एवं विक्रय के लिए उन्हे राजपुर बैलगाड़ी से जाना पड़ता है। जिससे रास्ते में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को भेजकर निराकरण के निर्देश दिये।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि दिलवाई जाये देवकाबाई

जनसुनवाई में ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग की  देवकाबाई ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हुआ है। जिसकी प्रथम किश्त की 25 हजार रुपये की राशि तो उन्हे 6 माह पूर्व मिल गई परन्तु द्वितीय किश्त की राशि उन्हे अभी तक प्राप्त नही हुई है। उन्हे द्वितीय किश्त की राशि दिलवाई जाये जिससे कि वे अपना आवास पूर्ण कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया। 


सिकलसेल से ग्रसित बालक को दी जाये आर्थिक सहायता

जनसुनवाई में ग्राम तलून के निवासी  विनोद चौहान ने आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र शासकीय प्राथमिक विद्यज्ञलय भिलटबैड़ी तलून में कक्षा 2,रीं में अध्ययनरत है। उनका 8 वर्षीय पुत्र सिकलसेल की बीमारी से ग्रसित है। वे मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है, पुत्र को बार-बार उपचार के लिए इन्दौर ले जाना पड़ता है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वे पुत्र के ईलाज का खर्च उठा सके। अतः उनके पुत्र का समुचित उपचार करवाते हुए उन्हे शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को सिविल सर्जन बड़वानी को भेजकर बालक के उपचार एवं आवेदन के निराकरण हेतु निर्देशित किया। 

     करंट लगने से मृत्यु होने पर दिलवाई जाये आर्थिक सहायता जनसुनवाई में नानी बड़वानी निवासी  कुसुमबाई पति नन्दू ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र नयन की मृत्यु 08 नवंबर 2024 को मजदूरी को कार्य करते समय करंट लगने से हो गई है। अतः पुत्र की मृत्यु होने पर शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि उन्हे दिलवाई जाये।इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर  सोहन कनाश ने आवेदन को कार्यपालन यंत्री विद्युत को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)