एक माह के व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कला एवं कंप्यूटेशन स्किल कार्यक्रम का हुआ समापन

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

      बड़वानी उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित एवं उद्यमिता विकास केंद्र सेडमैप द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित एक माह के व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कला व कंप्यूटेशन स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया एवं 40 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। 


      प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन.  एल. गुप्ता द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में अध्ययन रत विद्यार्थियों को समय के अनुसार स्वयं को अपग्रेड करने के लिए यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि वे प्रतियोगिता के दौर में पीछे ना रहे।  विवेकानंद कैरियर सेल प्रभारी डॉ. कविता भदोरिया द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान सीखी हुई जानकारी को निरंतर प्रयोग में लेने हेतु प्रेरित किया गया ताकि छात्राएं रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में सीखी हुई बातों का अनुसरण कर सके। डॉ जगदीश मुजाल्दा ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्तित्व विकास के साथ कंप्यूटर का जीवन में महत्व को समझाया गया। 


      डॉक्टर स्नेहलता मुजाल्दे ने प्रशिक्षणर्थियों को जीवन भर सीखने रहने के लिए प्रेरित किया।  

      कार्यक्रम में  सेडमैप के जिला समन्वयक ने भी संबोधित किया।  साथ ही सेडमैप के प्रशिक्षक मनोज जोशी, बसंत गोले, प्रियंका शाह एवं रविंद्र बरडे आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)