कपास मण्डी में डालर चने की खरीदी का हुआ शुभारंभ

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

खरगोन। 06 मार्च को आनंद नगर खरगोन स्थित कपास मण्डी में डालर चने की खरीदी का शुभारंभ विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं अनाज एवं कपास व्यापरियों की उपस्थिति में किया गया। पहले दिन डालर चने के लगभग 800 वाहनों की मण्डी में आवक हुई है और डालर चने का मुहूर्त भाव 10 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल रहा।


विधायक श्री पाटीदार ने डालर चना की मण्डी में खरीदी का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से खरगोन जिले के किसानों को लाभ होगा। अब तक यहां के किसानों को डालर चना बेचने के लिए धामनोद या इंदौर जाना पड़ता था। खरगोन की कपास मण्डी में डालर चने की खरीदी प्रारंभ हो जाने से खरगोन के किसानों को धामनोद एवं इंदौर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें खरगोन में ही डालर चने का अच्छा भाव मिल जाएगा। इस व्यवस्था से खरगोन के व्यापारियों को भी लाभ होगा। 


उल्लेखनीय है कि खरगोन की कपास मण्डी में पहली बार डालर चना खरीदी की व्यवस्था की गई है। इससे जिले के किसानों को डालर चना खेती करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। डालर चने की खरीदी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम बीएस कलेश, मण्डी सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)