![]() |
जिले में सामाजिक कार्यक्रम के दौरान होने वाले अतिरिक्त खर्चा और कर्जा सेबचाने के लिए कई कड़े निर्णय लेकर नियमावली समाज को सार्वजनिक वितरण की। |
संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मिशन D3 के तहत जिला स्तरीय महापंचायत का आयोजन स्थानीय मंडी प्रांगण में किया गया जिसमे जिलेभर के पटेल सरपंच तड़वी चौकीदार और जागरूक युवा अधिकारी कर्मचारियों जनप्रतिनिधि शामिल हुए और समाज के भविष्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए समाज हित में कड़े निर्णय सर्वसहमति से लिए।
इससे पहले जिलेभर में क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमे समाजहित में कई कड़े निर्णय लिए गए जिन्हे क्षेत्रीय स्तर पर लागू भी किया गया।
3 महीने से विभिन्न चरणों में चला ये जनजागरण मिशन जिला स्तरीय महापंचायत तक जा पहुंचा और क्षेत्रीय सुझाव सहमति अनुसार जिलेभर के आदिवासी समाज के लिए एक नियमावली लिपिबद्ध कर उसका विमोचन कर सार्वजनिक वितरण किया।
नियमावली में आदिवासी समाज में बढ़ते देजा दारू और DJ. प्रचलन पर नियंत्रण रोकथाम हेतु कठोर कदम उठाये जिसमे शादियों में अब एक या अधिकतम दो DJ. का प्रावधान किया गया।शादी बारात में समय पर खाना खिलाकर समय पर बारात बिदाई, विदेशी शराब सभी प्रकार के सामाजिक आयोजन जैसे शादी नुक्ता गाता इंद पाटला गाता उजवन आदि में प्रतिबंधित किया गया,डेरा प्रथा बंद कर अबसे सामूहिक भोजन करवाया जायेगा जिसका समय भी निर्धारित किया गया,बकरे सामूहिक करवाए जायेंगे अलग अलग बंद किये गए।
सभी प्रकार के सामाजिक सार्वजनिक कार्यक्रम में झगड़ा करने माहौल बिगाड़ने पर सार्वजनिक दंड का प्रावधान किया गया साथ ही जिलेभर में लड़कियो के भागने पर क्षेत्रीय स्तर पे बनाये गए नियम यथावत रखे गए अलग अलग थाना क्षेत्र में जाने पर अक्सर विवादित स्थिति बनती थी इसलिए अब क्षेत्रीय समिति निर्णय लेगी और असहमति होने पर जिलेभर में एकरूपता वाला 50,000/- दंड का प्रावधान किया गया।
ईस प्रकार से कई मुख्य बिन्दुओ पर उपस्थित समाज जनो ने अपनी सहमति देकर इसे जमीन पर लागू करने की बात कही और संकल्प लिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुपमे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, आदिवासी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल खरत ने उपस्थिति समाज जनो को मार्गदर्शन कर समाजहित में लिए ईस फैसले और नियमावली को घर घर पंहुचाकर जमीन पर लागू करवाने की अपील की,तरुण मंडलोई, गुजरात से केवन वसूनिया ने भी अपनी बात रखी।कार्यक्रम में नाटकीय मंचन कादू सिंह डूडवे और टीम ने किया जिसमे इन तीन D3 के दुष्परिणाम को बताया जिसका सम्मान मंच से उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया,
मिशन D3 पर बनाये गाने के लिए गायक सोहन और टीम को मंच से सम्मानित किया गया
वही मिशन D3 क्षेत्रीय समिति के वो कार्यकर्ता जिन्होंने बैठक कर समाजहित में आयोजन, बैठक कर जनजागरण किया निर्णय लिए और जमीन पर अमल करवाए उनको भी सम्मानित किया गया।क्षेत्र में आदिवासियों के मुद्दे को प्रमुखता से दिखाने के लिए CB लाइव के चंद्रभान सिंह भदौरिया को भी सम्मानित किया गया।
वही स्थानीय पत्रकारों को आदिवासी समाज द्वारा सम्मानित किया जाना था जो अनुपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण D3 के सूत्रधार नितेश अलावा ने दिया,आभार अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने माना संचालन केरम जमरा ने किया।
नियमावली समर्पित करने के बाद अब गांव गांव जाकर इसे बताकर ईस अनुसार कार्य करने के लिए काम करेंगे न करने पर सामूहिक दंड के साथ कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाना है।सफल आयोजन के लिए मिशन D3 समिति ने समस्त पटेल सरपंच तड़वी चौकीदार और उपस्थित समाज जनो का आभार माना।