जोबट पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जोबट में निकली आक्रोश रैली नगर रहा पूर्णतः बंद

Jansampark Khabar
0


 

 जोबट से शाहरुख खत्री 

            पहलगाम मे आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ आज जोबट,गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, सर्वधर्म की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा व आक्रोश रैली  में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुऐ ,आज नगर भी  पूर्णत बंद था नगरवासियों ने पहलगाम में हुऐ आतंकी हमले  में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आक्रोश रैली  निकाली,जोबट के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्रीकृष्ण चौपाटी पर आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन कर  राष्ट्रपति के नाम जोबट एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया, भारत की ओर से जवाबी कार्यवाही करने की बात कही, जोबट नगर के सर्व समाज ने इस आक्रोश रैली में भाग लिया,

            मुस्लिम समाज  के धर्मगुरु सैयद अमीरुल हसन दादा जी ने कहा पाकिस्तान आतंकी को पनाह देता है, आतंकी अड्डा पीओके पर भारत कब्जा करने की कार्यवाही करे, ,ईसाई समाज से श्री नवनीत पादरी साहब ने कहा कि यह हमला 28 लोगो पर नहीं भारत की आत्मा पर हमला हुआ है इसका जवाब जल्द ही भारत को देना चाहिए,हिंदू समाज से राजेंद्र सोनी ने कहा की धर्म पूछकर मारने वालो को कोई धर्म नहीं है  वह इस्लाम को बदनाम कर भारत की एकता अखण्डता को तोड़ना चाहते है,

        सभा को अन्य समाजजन ने भी संबोधित किया इस आक्रोश रैली में जोबट नगर की मातृशक्ति सहित सभी समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)