खरगोन पुलिस ने लूट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 


01 फरार आरोपी गिरफ्तार दूसरा आरोपी पूर्व से है गिरफ्तार।
जिनिंग के मुनीम से दोनों आरोपियों ने की थी 15 लाख रुपये की लूट।
दोनों आरोपियों ने रेकी कर दिया था घटना को अंजाम, आरोपी से 7 लाख 40,000 रुपये नगदी मश्रुका बरामद, 
बैक में जमा किश्त के 50,000 रुपये बरामद,

कुल मश्रुका 7,90,000 रुपये बरामद, 
लूट में उपयोग मोटर सायकिल व मोबाईल जप्त।


      खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक(शहर)  नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम ने कॉटन जिनिंग के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली । 


  दिनांक 23.01.2025 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, डाबरिया रोड स्थित रुचि जीनिंग खरगोन का मुनीम जो बैंक से 15 लाख रुपये नगदी लेकर निकला था, उसके साथ डाबरिया रोड पर मोटर साइकल सवार 02 व्यक्तियों के द्वारा डंडे से मारपीट कर 15 लाख रुपयों का बैग लूट कर भाग गए है, जीनिंग के मुनीम को चोट आई है जिसे शासकीय अस्पताल खरगोन ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 44/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

परिणाम स्वरूप एक आरोपी को पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए   गिरफ्तार कर लिया था एवं उसके कब्जे से मशरुका बरामद किया गया था । प्रकरण मे दूसरा आरोपी रोहित पटेल फरार हो गया था परंतु पुलिस टीम के द्वारा जगह जगह दबिश देकर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे । दिनांक 21.04.25 को गिरफ्तार कर न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया । आरोपी रोहित पटेल से लगातार पूछताछ की गई जिस कारण से आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी राहुल द्वारा लुट की राशि सें रुपये 1,20,000 कसरावद में भैरवी ज्वेलर्स को देकर रकम छुडाना, एक लाख तीन सौ रुपये बैक आई.डी.एफ.सी., विस्तारा, वैरीटास, बजाज फायनेन्स, कोगटा फायनेन्स में जमा करना व बचे 6,20,000 रुपये एक प्लास्टीक की थैली में उसके गाँव स्थित काका अनारसिग के कैले के खेत में गाडकर रखना बताया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाईल बगडी फाटा जिला धार में फेकना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार उक्त राशि 6,20,000 रुपये उसके काका अनारसिग के खेत सें बरामद किए गये, 1,20,000 रुपये सोनी सें जप्त किये गये,50,000 वेरीटास बैक सें प्राप्त किये । इस प्रकार फरार आरोपी राहुल सें 7,90,000 नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटस सायकिल किमत 40,000 रुपये व एक मोबाईल तथा रुपयो का खाली बैग जप्त किया गया । बैंक व फायनेस कम्पनीयो को आरोपी द्वारा जमा की गई लुट की राशि की बरामदगी के लिये पत्राचार किया गया है जिन्हे पृथक से जप्त किया जावेगा । 


गिरफ्तार आरोपी के नाम :- 01- राहुल पिता भारतसिह पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम सायता थाना कसरावद

पुर्व में गिरफ्तार आरोपी का नामः—01-प्रितम पिता पन्नालाल सोलंकी उम्र 22 साल निवासी सायता पोस्ट कसरावद थाना कसरावद  


जप्त मशरुका

1. 7 लाख 40,000 रुपये नगदी, बैक में जमा किश्त के 50,000 रुपये बरामद कुल 7,90,000/-रुपये ।   

2. लूट में उपयोग मोटर सायकिल व मोबाईल जप्त । 


                    उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, उनि, राजेन्द्र सिरसाठ, अजय दुबे, प्रआर. श्याम पंवार, कोटवाल डावर, , संतोष शुक्ला, अजय सिरोही,सायबर शाखा खरगोन –उनि. दीपक तलवारे, प्रआर, आशीष अजनारे, आर.अभिलाष डोगरे , सचिन चौधरी, मगन, सोनु, सी.सी.टी.व्ही.कन्ट्रोल रुम से प्रआर. रोहित चौहान,रवि चौहान, आर. सतीश शर्मा  का सराहनीय योगदान रहा  ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)