इसी सिलसिले में वार्ड 35 की कांग्रेस पार्षद शिरीन अनवर मीटर और वार्ड 43 की पार्षद नसीम गफूर ने थाना जहांगीराबाद में एक आवेदन देकर भाजपा नेता कृष्णा घाडगे पर मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही की माँग की।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद शिरीन अनवर मीटर ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा की भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने जनता के चुने हुए एक जनप्रतिनिधि विधायक के खिलाफ खुले मंच से जो अमर्यादित भाषा और अपशब्दों का उपयोग किया है वो निंदनीय है कृष्णा घाडगे ने भरे मंच से पुलिस के सामने आरिफ मसूद और उनके समर्थकों को सुअर और कुत्ता कहा एवं पाकिस्तानी एजेंट कहकर मुसलमानों की भावनाओ को ठेस पहुँचाई शिरीन अनवर मीटर ने आगे कहा पाकिस्तानि एजेंट का जो आरोप कृष्णा घाडगे ने लगाया है उसका नाम उजागर करे और साबित करे भाजपा के नेता गन्दी राजनीति करके भाई को भाई से लड़वाने का कार्य कर रहे है ये समाज मे नफरत की खेती कर रहे है हिन्दुओ को मुसलमानों के खिलाफ भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है हमारा भोपाल गंगा-जमना तहज़ीब का शहर है यहाँ नफरत के लिए कोई जगह नही है कृष्णा घाडगे जैसे लोग भोपाल की गंगा-जमना तहज़ीब को खत्म करके की कोशिश कर रहे है लिहाज़ा हम कानून से माँग कर रहे है कृष्णा घाडगे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।