बाल विवाह को रोकने के लिए खरगोन पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


      खरगोन पुलिस ने अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाल विवाह को रोकने के लिए चलाया  जागरूकता कार्यक्रम।


      क्षेत्र के ग्रामीणों को बाल विवाह करने/कराने पर लागू होने वाले कानून के बारे में दी जानकारी।

  

    जिलास्तर पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम।


      खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा आगामी अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह में बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


      उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा व अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रूहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम निर्देशित किया गया था । 


    इसी क्रम मे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में यह विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 


    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह को रोककर आमजन को इसके प्रति जागरूक करना है । पुलिस टीम के द्वारा आमजन को बाल विवाह करना/कराना दोनों ही अपराध है साथ ही इस संबंध में कानूनी जानकारी दी गई।

बाल विवाह होने के उपरांत बालक बालिकाओ पर होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया । ग्रामीणों को बालविवाह होने पर त्वरित पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)