![]() |
इक़बाल खत्री
समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय के लिए 30 अप्रैल तक
कराना होगा स्लॉट बुक
खरगोन। चालू सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 05 मई तक की जायेगी। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए 30 अप्रैल तक स्लाट बुक करा सकते है। जिन किसानों का स्लाट बुक रहेगा, उन्हीं किसानों से समर्थन मूल्य पर 05 मई तक गेहूं की खरीदी जायेगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस जमरे ने बताया कि खरगोन जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ की गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए खरगोन जिले के 5634 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। चालू वर्ष 2025 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए खरगोन जिले में कुल 25 केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 15 केन्द्र गोदाम स्तर पर, 06 केन्द्र मंडी स्तर पर एवं 04 केन्द्र संस्था स्तर पर बनाये गये हैं। खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब तक समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए 585 किसानों द्वारा स्लाट बुक कराया गया है। और इनमें से 450 किसानों से 26 हजार 262 क्विंटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। अब तक किसानों को 03 करोड़ 8 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
चालू सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक ही की जायेगी। किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के साथ ही 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी दिया जा रहा। इस प्रकार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जा रही है। चालू सीजन में पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करना होगा। तभी वे 5 मई तक गेहूँ चयनित उपार्जन केन्द्र पर विक्रय कर सकेंगे।