कूक्षी के बड़पुरा जामा मस्जिद से पुलिस थानातक
मोन जुलूस निकाला गया।
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर निकाला मोन जुलूस, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कड़ी कारवाई की मांग की गई
कूक्षी में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर , आतंकवादियों द्वारा फायरिंग कर किए गए हमले से कई लोगों की मौत को लेकर, पूरे भारत देश के सभी धर्म वर्ग के लोगों में आक्रोश है।
उसी को लेकर शुक्रवार जुम्मे की नमाज अदा कर नगर के मुस्लिम समाज के उलमाओं के साथ सदर साहजहां खान , तहसील सदर जनाब शरफराज खान, मंसूरी जमात सदर हाजी अशरफ खत्री जमात सदर मुस्तफा खत्री बहरपुरा सदर बदरुद्दीन अगवान वही पूर्व शहर सदर जनाब नवाज़ मंसुरी फिरोज मंसूरी पार्षद नायब सदर इमरान मंसूरी शाह बिरादरी सदर सरू शाह गोरी मंसूरी शाहिद बाबा अमजू शाह सईद अनवर खान गोलू खान निहाल खान मोनू शेख सलीम बाबा सेबा मंसूरी इरफान शेख फयाज शेख सहित, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजनो ने
साथ ही घटना की निंदा करते हुए मृत भारतीयों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम,SDM विशाल सिंग जी व पुलिस अनुभागिय कार्यालय के एस डी ओपी, के साथ थाना प्रभारी राजेश यादव को, ज्ञापन देकर राष्ट्रपति और भारत सरकार से अपील करते हुए , भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो
इसलिए आतंकवादियों और आतंकी संगठनों सहित आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर , कड़ी कार्रवाई की मांग की, साथ ही दुखद घटना में मृतक और घायलों के परिजनों को प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा देने की भी मांग की गई ।