![]() |
’’मलेरिया का अंत हमारे साथ- पुननिवेष, पुर्नकल्पना, पुर्नजागृति थीम के साथ । |
इक़बाल खत्री
खरगोन। 25 अप्रैल 2025 को जिले में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया ,इस हेतु जिला स्तर से विकासखंड स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं, स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सामान्य आमजन के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पहॅुचकर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाते हुए। आमजन को मलेरिया बीमारी के लक्ष्य, उपचार के तरीके व मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु अवगत कराया गया । जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि खरगोन जिले में विगत 3 वर्षो में मलेरिया के प्रकरण इकाई एक में प्राप्त हुए है तथा गतवर्ष मात्र 02 प्रकरण प्राप्त हुए थे जो कि माइग्रेटरी थे ।इस वर्ष माह जनवरी 2025 से अभी तक जिले में एक भी मलेरिया प्रकरण सकारात्मक नहीं पाया गया हैं, जिले में अभी तक कुल 85632 मलेरिया रोगियों की जॉच की जा चुकी हैं । भारत शासन के द्वारा प्रदाय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निरन्तर बुखार रोगियों की जॉच की जा रही हैं ,तथा मच्छरजनित बीमारियों के नियत्रंण हेतु आमजन को जागरूक करने का प्रयास शहर से ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एंव आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा निरन्तर किया जा रहा हैं। नेशनल फ्रेम वर्क फॉर मलेरिया एलीमिनेशन अंर्तगत आधार वर्ष 2016 से 2030 तक एक प्लान निर्धारित किया गया हैं तथा खरगोन जिला मलेरिया उन्मुलन लक्ष्य प्राप्ति की करीब होकर शुन्य केटेगरी में खडा हैं । जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई हैं कि खरगोन को मलेरिया मुक्त बनाने में आमजन के सहयोग की आवश्यकता हैं। इस हेतु बुखार आने पर तत्काल मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य संस्था पर मलेरिया की जॉच करवाना चाहिए। इस हेतु जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्था पर मलेरिया की निशुल्क जॉच सुविधा उपलब्ध हैं, सकारात्मक पाये जाने पर 24 घंटे में मलेरिया का उपचार लेना चाहिए । साथ ही आमजन को घर में जमा पानी के बर्तन जैसे-कुलर, कंटनेर, टंकियॉं, हौदियों, पक्षियों के सिकोरे, मवेशियों को पानी पिलाने की हौदे इत्यादि की साप्ताहिक साफ सफाई करना एवं घर के आसपास पानी का जमाव ना होने दे, जमा पानी की निकासी कर अथवा उसमें जला हुआ तेल डालकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकता हैं । उनके द्वारा बताया गया है कि छोटे बच्चों एवं बुर्जग का प्रतिरक्षात्मक तंत्र कमजोर होता हैं अतः उन्हें संक्रमण काल में फुलअस्तीन के कपडे पहनाना चाहिए एवं सोते समय सदैव मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए । इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र सोनी की उपस्थिति में जिला कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मलेरिया उन्मूलन लक्ष्य प्राप्ति हेतु शपथ समारोह आयोजित किया गया है।इस अवसर पर किशोर मुजाल्दे, श्रीमती कला रावत, ईश्वर मंडलोई, मनीषा भुरिया, कमल सांवले, दिनेश मंडलोई, गोविन्द पाटीदार, मुकेश जोशी, दिनेश शर्मा उपस्थित रहे ।