इक़बाल खत्री
खरगोन। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भींकनगाव द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पखवाड़े अंतर्गत 25 अप्रैल को स्थानीय जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय मे व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारंभ डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवाशी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष कालूराम पातरोड़ ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब कहते थे कि संघठित रहो, शिक्षित बनो का नारा देते महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा है। कार्यक्रम में अवशिया कानूजे, मधु धनगर अधिवक्ता हिमांशु अत्रे, प्राध्यापक कन्हैया कुमार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का वार्तान्त रखा। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर अध्यक्ष अंकित मालीवाल ने किया तथा आभार ब्लाक समन्वयक कालूसिंह मंडलोई ने किया। इस दौरान परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, रीना चौहान, संजय पिचोंडिया, भगीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, विकास प्रस्तुत समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता अनिल सेन, सानिध्य परासर, विनीत सरमण्डल सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।