खरगोन पुलिस ने अवैध गौवंश तस्कर के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 



 

इक़बाल खत्री 


थाना बिस्टान पर अवैध गौवंश परिवहन करने पर किया प्रकरण पंजीबद्ध,

थाना बिस्टान पर की गई कार्यवाही मे कुल 03 गाय व 01 केड़ा जिनकी किमत करीबन 30,000 रुपये को पुलिस ने कराया मुक्त।

अवैध गौवंश परिवहन मे प्रयुक्त 01 पीकअप वाहन अनुमानित कीमत 4,00,000/- रुपये को किया जप्त।


      खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा क्षेत्र में अवैध गौवंश परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना बिस्टान पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है। 


       दिनांक 24.04.25 को थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक पीकअप वाहन जिसमे अवैध गौवंश है, जो ग्राम पाँच बेड़िया में भुसावल रोड़ पर खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बिस्टान से पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया व टीम ने आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी, मुखबिर के बताए स्थान ग्राम पाँच बेड़िया में भुसावल रोड़ पर एक बिना नंबर का पिकअप वाहन अवैध रुप से गौवंश से भरा वाहन खड़ा था जिसका चालक पुलिस को देख , वाहन को छोड़कर भाग गया , पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमें  03 गाय व 01 केड़ा भरा हुआ था ।  मौके पर 03 गाय व 01 केड़ा किमत करीबन 30000 रुपये व बिना नंबर की पिकअप वाहन जिसका चेचिस नंबर MA1ZN2TTKP1L88618 एवं इंजन नंबर TTP1L62540 किमत करीबन 4 लाख रुपये को जप्त किया व गौवंश को गौशाला के सुपुर्द किया गया। पिकअक वाहन चालक के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 96/25 धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रति. अधि एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 


      उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक इलापसिंह मुजाल्दे के नेतृत्व मे सउनि प्रतापसिंह सोलंकी, प्रआर.  जगदीश मण्डलोई, कावा म.प्रआर. मनीषा सोलंकी, आर. अनिल का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)