इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 29 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर फरहान, एसडीएम बीएस कलेश, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या एवं सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 61 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में बड़वाह की रोशनी कलमे शिकायत लेकर आयी थी कि उसका पति रवि कलमे उसकी एक साल की बेटी को लेकर 20 अप्रैल 2025 से बिना बताये कहीं चला गया है। उसके द्वारा बड़वाह थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चला है। बड़वाह पुलिस द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है और उसके पति व बेटी की तलाश में कोई मदद नहीं की जा रही है। यह प्रकरण कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया है।
भगवानपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुरा (बड़िया गांव) के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि पंचायत के उप सरपंच राकेश एवं सचिव महेन्द्र द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण शासकीय भूमि पर न किया जाकर गांव से दूर निजी भूमि पर किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यह भवन शासकीय भूमि पर ही बनाया जाये। इस प्रकरण में जनपद पंचायत भगवानपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही करने कहा गया है।
जनसुनवाई में बैड़ीपुरा भीकनगांव के शिवराम प्रजापत शिकायत लेकर आये थे कि उनकी आयु 83 वर्ष की हो चुकी है। उनकी आयु के अन्य लोगों को 1500 रुपये की पेंशन मिलती है, जबकि उन्हें 600 रुपये प्रतिमाह ही पेंशन मिल रही है। अतः उन्हें भी आयु के अनुसार पेंशन दिलाई जाए। शिवराम का कहना था कि उनके द्वारा नगर पंचायत भीकनगांव से अनेक बार संपर्क किया गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस पर भीकनगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया है।
कसरावद तहसील के ग्राम कमोदवाड़ा के किसान सरदार पिता बनसिंह शिकायत लेकर आये थे कि अम्बार नदी कमोदवाड़़ा में जो नहर बनी है उसका पानी अन्दर ही अन्दर रिसकर उसके खेतों में जा रहा है। जिसके कारण उसकी खेत में लगी फसलों को नुकसान हो रहा है। अतः उसकी इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए। इस पर सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।
कसरावद तहसील के ग्राम ठीकरी मुकुन्दपुरा के किसान लल्लाखान पिता अब्दुल रहमान शिकायत लेकर आये थे कि उनकी कृषि भूमि ग्राम मुकुन्दपुरा में स्थित है। उन्हें भारत शासन की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उनके द्वारा पटवारी से इस योजना में नाम जुड़वाने के लिए संपर्क किया गया तो पटवारी द्वारा नाम जोड़ने में आना कानी की जा रही है। अतः उसका नाम शीघ्रता से इस योजना में जोड़ा जाए। इस प्रकरण में तहसीलदार कसरावद को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी प्रकार अन्य आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण करने की बात कही गई।