सहकारी बैंक कर्मी को किया सेवा से बर्खास्त

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

                खरगोन । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन की मण्डी शाखा खरगोन में पदस्थ बैंकिंग सहायक मोनिका माहेश्वरी को लम्बी अवधि से अपने पदस्थगी स्थान से बिना सक्षम स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल द्वारा बताया गया कि मोनिका माहेश्वरी अपने कर्तव्य स्थल से मई 2022 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी। इस संबंध में उनको अनेको बार सूचना पत्र देते हुए कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई। समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्हे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने हेतु आगाह किया गया। किन्तु वह निरन्तर रूप से अनुपस्थित रही, इस कारण बैंक कर्मचारी सेवा नियमानुसार प्रकरण बैंक स्टॉफ उप समिति में रखा जाकर मोनिका माहेश्वरी को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। प्रबंध संचालक द्वारा समस्त बैंक कर्मचारियों को आगाह किया है कि कोई भी कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर प्रस्थान नही करे, अन्यथा बैंक प्रबंधन बैंक कर्मचारी सेवा नियमानुसार, किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)