कोटा / ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकरता आबिद खान की अगुवाई में आज वक्त संशोधन एक्ट के खिलाफ शहर में 9:00 से 9:00 15 तक अल्पसंख्यक समुदाय लाइट के अंधेरे में रहकर विरोध करेंगे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आबिद खान ने बताया है भारतीय जनता पार्टी में हो रहे अत्याचार समुदायों पर अल्पसंख्यक के वफ़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ शहरवासी आज 15 मिनट लाइट बंद कर अपना विरोध जताएंगे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आबिद खान ने बताया सभी की गरिमाओं को देखते हुए देश के गौरवपूर्ण हासिल वफफ़् बोर्ड के साथ छेड़खानी का यह विरोध प्रदर्शन सबक सिखाएगी वह आने वाले सरकार को किसी भी समुदाय की धन संपत्ति धार्मिक स्थान को निशाना न बनाया जाएगा वफ़्फ़ संशोधन कानून विरोध प्रदर्शन में आबिद खान शाकिर खान शाहरुख खान मंजर खान नितिन गौतम खालिद खान उस्मान अली मौलाना शफी मोहित गौतम विजय सिंह राहुल सेन मौजूद थे।