इक़बाल खत्री
चौकी खलटाका पुलिस ने पशु चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया,
आरोपियों के कब्जे से 04 बैल कीमत लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये को किया जप्त,
गिरफ़्तारशुदा आरोपी है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व मे भी है प्रकरण पंजीबद्ध है।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रूहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को संपत्ति संबंधी अपराधों मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे पुलिस टीम चौकी खलटाका के द्वारा पशु चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 बैल कीमत लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये को जप्त करने मे सफलता हासिल की ।
दिनांक 07.04.2025 व 08.04.2025 की मध्य रात्री मे ग्राम खडकवानी मे फरियादी रुबाब निवासी ग्राम खडकवानी ने रिपोर्ट की थी कि उसके खेती किसानी के काम के दो जोड़ी कुल 04 बैलो को तलाई मोहल्ला विक्रम के घर के पीछे खेत मे ग्राम खडकवानी में बांधा था जहाँ से कोई अज्ञात चोर 04 बैल कीमत लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये को चुरा कर ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 114/25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाया गया एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी खलटाका थाना बलकवाडा से पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों की तलाश पतारसी करने हेतु लगाया गया । क्षेत्र मे सक्रिय आपराधिक तत्वों एवं मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी के मामले मे आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया था।
परिणामस्वरूप विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त बैल चोरी की घटना मे 1.सद्दाम निवासी खडकवानी, 2.अलफाज निवासी खडकवानी व 3.सलाउद्दीन उर्फ भय्यु निवासी धरमपुरी हाल मुकाम निमरानी का हाथ हो सकता है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तीनों संदिग्धों के मिलने वाले स्थानों पर दबिश दी गई व चौकी लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई । जिसमे उन्होंने उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया व आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी गए 04 बैल कीमत लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है ।
पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर गिरफ्तारशुदा आरोपी सद्दाम पर पूर्व मे थाना किशनगंज इन्दौर मे अपराध क्रमांक 362/13 की धारा 392,395 भादवि व थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन अपराध क्रमांक 235/21 की धारा 4,6,9 पशु क्रूरता अधिनियम व 11(घ) अप क्र 235/21 की धारा 4,6,9 पशु क्रूरता अधिनियम व 11(घ) का पंजीबद्ध है ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. सद्दाम पिता आबिद खान उम्र 29 साल निवासी खडकवानी
2. अलफाज पिता कासम खान उम्र 24 साल निवासी खडकवानी
3. सलाउद्दीन उर्फ भय्यु पिता युसुफ खान उम्र 30 साल निवासी धरमपुरी हाल मुकाम निमरानी
जप्तशुदा मशरुका
1. चोरी किए गए 04 बैल कीमत लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खलटांका उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैय्यर, प्रआर रामेश्वर पाण्डे, प्र.आर. धनसिंग पवार, प्रआर अखिलेश भूरिया, आर. नीरज यादव, आर. पंकज शर्मा, आर.विकास अवास्या, आर.राकेश चौहान, अजय सोलंकी व सायबर सेल के अभिलाष डोंगरे, आर. घनश्याम गोयल की सराहनीय भूमिका रही।